Article

चुनाव आयोग ने एक्स को दिया कर्नाटक बीजेपी का आपत्तिजनक वीडियो हटाने का निर्देश

 08 May 2024

चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को आदेश दिया है कि वो कर्नाटक बीजेपी के आपत्तिजनक पोस्ट को तुरंत अपने प्लेटफॉर्म से हटाए। इससे पहले कर्नाटक चुनाव आयोग ने बीजेपी को एक्स से यह पोस्ट हटाने का आदेश दिया था। लेकिन कर्नाटक बीजेपी ने उस पोस्ट को नहीं हटाया, जिसके बाद चुनाव आयोग ने मंगलवार एक्स को वीडियो हटाने का निर्देश दिया है। चुनाव आय़ोग ने यह निर्देश ऐसे दिन जारी किया ,जब कर्नाटक की शेष 14 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे थे।



चुनाव आयोग ने क्या कहा 


चुनाव आयोग ने कहा कि कर्नाटक बीजेपी द्वारा अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा किया गया 'एनिमेटेड' वीडियो कानूनी ढांचे का उल्लंघन है। आयोग ने कहा कि कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज की और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और आईटी नियम 2021 के प्रावधानों के अनुसार आपत्तिजनक पोस्ट को हटाने के लिए 5 मई को  निर्देश दिया था। लेकिन पोस्ट को नहीं हटाया गया, इसलिए एक्स को तुरंत पोस्ट हटाने का निर्देश दिया।



कांग्रेस ने दर्ज़ की थी शिकायत


कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के मीडिया और संचार विभाग प्रभारी रमेश बाबू ने इस संबंध में चुनाव अधिकारियों को पत्र लिखा था। उन्होंने पत्र में कर्नाटक भाजपा के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए गए वीडियो की ओर इशारा किया, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के एनिमेटेड पात्रों को दर्शाया गया है। उन्होंने वीडियो के बारे में कहा था कि यह वीडियो न सिर्फ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है बल्कि एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत अपराध भी है। रमेश बाबू ने कहा था कि इस तरह की वीडियो से समाज के बीच नफरत बढ़ती है। इस वीडियो एससी-एसटी समुदाय के सदस्यों को डराने धमकाने और उनकी छवि ख़राब करने का मामला स्पष्ट नजर आता हैं। इसको लेकर चुनाव आयोग को तुरंत करवाई करनी चाहिए।



वीडियो में क्या है


वीडियो में एससी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग को स्पष्ट रूप से आरक्षण की टोकरी में “अंडे” के रूप में चित्रित किया गया है। वीडियो में राहुल गांधी के एक एनिमेटेड चरित्र को आरक्षण टोकरी में मुस्लिम समुदाय का एक और “अंडा” रखते हुए दिखाया गया है। जब सभी अंडे फूटते है तो मुस्लिम समुदाय का अंडा बड़ा निकालता है और इसमें कांग्रेस नेता को उनके मुस्लिम अंडे के मुंह में अधिक धन डालकर एससी, एसटी और ओबीसी के मुकाबले मुस्लिम समुदाय का पक्ष लेते हुए दिखाया गया है।